प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर में हुआ 251 कन्याओ का सामूहिक पूजन
प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर में हुआ 251 कन्याओ का सामूहिक पूजन
फिरोजपुर 12-10-2024:
नवमी के उपलक्ष्य में प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर, राम बाग रोड़ फिरोजपुर छावनी द्वारा आदित्य वाहिनी के सहयोग से 251 कन्याओ का सामूहिक पूजन किया गया। आमना गुप्ता ने बताया कि माता दुर्गा की आरती के बाद कन्याओ का पूजन किया गया। पूजन में सभी भक्तजन अपने घरो से हलवा, पूरी, छोले बनाकर लाए और उन्हें प्रशाद देने के अलावा दक्षिणा तथा अन्य उपहार भेंट किए। उन्होंने बताया कि मन्दिर में पिछले कई वर्षो से यह आयोजन किया जा रहा है और इसमें काफी संख्या में कन्याओ के अलावा श्रद्धालू हिस्सा लेते है। उन्होंने बताया कि मन्दिर में नवरात्रो के उपलक्ष्य में अखंड ज्योति प्रवज्जलित है।
सुशील गुप्ता व सोनू जैन ने बताया कि कार्यक्रम में रिटायर्ड कर्नल राजेश आनंद और निशा आनंद द्वारा कन्याओं को स्टेशनरी वितरित की गई तो वही सरोज गर्ग द्वारा परिवार सहित कन्याओं को उपहार भेंट किए। उन्होंने बताया कि कन्याओं को जयपुरी पर्स, फ्रूटी, पान, प्लेट दक्षिणा भी भेंट की गई।
आदित्य वाहिनी के पंजाब प्रधान विनोद शर्मा और विशाल गुप्ता ने बताया कि उनकी संस्था द्वा inरा भारतीय संस्कृति को जीवित रखने तथा पर्यावरण के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाई जाती है। उन्होंने बताया कि कन्या पूजन में उनकी संस्था द्वारा भी उपहार भेंट किए है।
मंदिर कमेटी ने कर्नल राजेश आनंद, रिंकू बाला, रेखा मोंगा, प्रिंसिपल अनिता अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, विनोद शर्मा, निखिल गर्ग सहित अन्य सदस्यों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर दीपक अग्रवाल, आशु सिंगला, गगनदीप अग्रवाल, पप्पल गोयल, विनीत कुमार, धीरज बख्शी, निपुण बांसल, प्रदीप कुमार, सहित अन्य उपस्थित थे।