पाबंदी के बावजूद गली-मोहल्लों में बिक रहे पुड़ी-समाोसे, लोग भी खाने से नहीं कर रहे गुरेज
पाबंदी के बावजूद गली-मोहल्लों में बिक रहे पुड़ी-समाोसे, लोग भी खाने से नहीं कर रहे गुरेज
फिरोजपुर, 19.4.2020:
जिले में जहां कोरोना वायरस का एक पॉजीटिव केस आ चुका है तो दूसरी तरफ डिप्टी कमिश्रर ने फास्ट फूड की होम डिलीवरी पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इसके बावजूद शहर-छावनी की कुछ गली-मोहल्लों में पुड़ी-समोसे बिकने का दौर जारी है। इस तरफ अभी तक ना तो जिला प्रशासन का ध्यान गया है और ना ही स्वास्थ्य विभाग का। जिला हैडक्वार्टर पर ये पूरा खेल होनें के चलते अधिकारियों ने अभी तक ये सामान बेचने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
पूरी, समोसे सहित अन्य समान बेचने वाले दुकानदारों द्वारा सरेआम सोशल मीडिया पर क्रिएटिव भेजकर अपने नंबर दिए जा रहे है और होम डिलीवरी का भी दावा किया जा रहा है। इतना ही नहीं लोग भी अज्ञानतावश फास्टपफूड के इस समान को घरों में मंगवाकर खा रहे है।
फिरोजपुर वैल्फेयर कल्ब के पदाधिकारी अरूण शर्मा, समाजसेवी सूरज मेहत्ता, मानस सेवा समिति के प्रधान पंडित अंशु देवगन ने कहा कि लोगों को इस तरह होम डिलीवरी होकर आया समान खाने पर कुछ गुरेज करना चाहिए । उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है। कुछ समय सावधानी बरतकर ही कोरोना मुक्ति पाई जा सकती है।
इस बारे संबंधी जिला फूड सेफ्टी इंस्पैक्टर मनजिन्द्र सिंह ढिल्लों ने कहा कि अगर कोई ऐसा समान बेच रहा है तो विभाग को सूचित करे और ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।