पंजाब स्टेट फ़ूड कमीशन के सदस्य ने फिरोजपुर में किया औचक निरीक्षण
पंजाब स्टेट फ़ूड कमीशन के सदस्य ने फिरोजपुर में किया औचक निरीक्षण
फिरोजपुर – 11 दिसंबर 2024: पंजाब स्टेट फ़ूड कमीशन के सदस्य विजय दत्त ने अपने दो दिन के दौरे के दौरान 10 और 11 दिसंबर को जिला फिरोजपुर के अलग अलग कसबों और गावों के विभिन्न सरकारी राशन डिपो, सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में सरप्राइज निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत चल रही लाभकारी योजनाओं का जायजा लिया।
श्री विजय दत्त ने 10 दिसंबर को फिरोजपुर के क़स्बा ममदोट स्तिथ गांव चको बाई उर्फ़ तारानवाला गांव बोदल, गांव खिलची कदीम, गांव नौ रंग के सियाल के सरकारी राशन के डिपो की चेकिंग की!
आज 11 दिसंबर को उन्होंने गांव मलवाल कदीम के सरकारी एलिमेंट्री स्मार्ट स्कूल, सरकारी प्राइमरी स्कूलों तथा आंगनवाड़ी नंबर 1 और 2, गांव प्यारेआना के सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल, सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल तथा आंगनवाड़ी सेंटर, ब्लॉक जीरा-2 के गांव राटोल रोही के सरकारी प्राइमरी स्कूल तथा आंगनवाड़ी सेंटर और क़स्बा मखु के डिपो नंबर 232 तथा डिपो नंबर 291 का औचक निरिक्षण किया!
कमीशन के सदस्य विजय दत्त ने पाया कि अधिकतर सरकारी राशन डिपो, स्कूलों और आंगनवाड़ी सेंटरों में पंजाब स्टेट फ़ूड कमीशन का शिकायत नंबर चस्पा नहीं था, जिस पर उन्होंने विभाग के अधिकारियो को कड़ी फटकार लगाई! विजय दत्त ने घर घर जाकर सरकारी राशन के लाभार्थियों से जानकारी भी ली!
श्री विजय दत्त ने स्कूलों में मिड-डे मील के खाद्य परीक्षण रजिस्टर को मेंटेन करने, बच्चों को स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराने और खाना बनाते और परोसते समय साफ-सफाई का ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल के बच्चों से मिड-डे मील के बारे में बातचीत की और खुद भी बच्चों के साथ मिड-डे मील का सेवन किया। साथ ही, उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि स्कूलों में पानी की गुणवत्ता और टीडीएस (Total Dissolved Solids) की समय-समय पर जांच की जाए। इसके अलावा, स्कूल छात्रों के स्वास्थ्य की नियमित जांच और मिड-डे मील कार्यकर्ताओं के मेडिकल चेकअप कराने का भी निर्देश दिया।
कमीशन सदस्य विजय दत्त ने जिले के सभी सरकारी राशन की दुकानों, सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजाब स्टेट फ़ूड कमीशन का हेल्पलाइन नंबर (9876764545) प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यदि किसी लाभार्थी को नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट की योजनाओं से संबंधित कोई शिकायत हो, तो वह इस हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है