Ferozepur News
नेशनल ह्यूमैनिटी अवार्ड 2024 से सम्मानित होगे समाजसेवी एवम पत्रकार रितिश कुक्कड़
हेल्प इंडिया फाउंडेशन का नेशनल ह्यूमैनिटी अवार्ड 2024 कार्यक्रम 9 फरवरी को
नेशनल ह्यूमैनिटी अवार्ड 2024 से सम्मानित होगे समाजसेवी एवम पत्रकार रितिश कुक्कड़
हेल्प इंडिया फाउंडेशन का नेशनल ह्यूमैनिटी अवार्ड 2024 कार्यक्रम 9 फरवरी को
फाजिलका, 29.1.2024: मानवता की सेवा में अग्रणी संस्था हेल्प इंडिया फाउंडेशन जो कि पिछले कई सालों से मानवता के कार्य करती आ रही है। संस्था के संस्थापक विनोद राजपूत अध्यक्ष कमल कुमार नारंग ने बताया कि संस्था की ओर से पहली बार नेशनल ह्यूमैनिटी अवार्ड 2024 का आयोजन 9 फरवरी दिन शुक्रवार को मोती पैलेस मे किया जा रहा है। इस नेशनल प्रोग्राम में देश-विदेश के लगभग 130 सोशल वर्कर्स को नेशनल ह्यूमैनिटी अवार्ड 2024 से सम्मानित किया जाएगा। इस नेशनल आयोजन में नेपाल, असम, महाराष्ट्र ,उड़ीसा ,पंजाब, झारखंड,पश्चिम बंगाल, केरल, हरियाणा, बिहार ,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड ,हिमाचल राजस्थान, मध्य प्रदेश ,गुजरात दिल्ली सहित देश-विदेश से सोशल वर्कर पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया की
Lपंजाब फाजिल्का से रितिश कुक्कड़ को समाज सेवा के खेत्र में अच्छी सेवाए देने पर अवार्ड दिया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इस नेशनल आयोजन में मुख्य अतिथि श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहानी, सादुलशहर विधानसभा विधायक गुरवीर सिंह बराड़, श्री करनपुर विधानसभा विधायक रूपेंद्र सिंह कूनर ,जिला कलेक्टर अंशदीप समाजसेवी केसर सिंह मलेरकोटला पंजाब माननीय अतिथि यशपाल आहूजा आयुक्त नगर परिषद श्रीगंगानगर, संजीव कुमार चौहान के व एससी एसटी सेल राजस्थान पुलिस, डॉ एस के कामरा पीएमओ राजकीय जिला चिकित्सालय श्रीगंगानगर,समाजसेवी बलविंदर गोदारा, कार्यक्रम अध्यक्षता कमल कुमार नारंग वार्ड पार्षद व संस्था अध्यक्ष, गजेंद्र सिंह भाटी एम डी चंद्र कार्गो कार्यक्रम में उपस्थित होकर सोशल वर्कर्स को सम्मानित करेंगे।
समाजसेवी रितिश कुक्कड़ ने नेशनल ह्यूमैनिटी अवार्ड 2024 में उनका नाम आने पर कहा कि उनके लिए बड़े गर्व की बात है की हेल्प इंडिया फाउंडेशन की तरफ से मेरा नाम चयनित किया गया है । उन्होने कहा की मेरी तरफ से हर संभव समाजसेवी एवंम पत्रकारिता के खेत्र में कार्य जारी रहेंगे में हेल्प इंडिया फाउंडेशन संस्था के सभी सदस्यों का का अती आभारी हूं जिन्होंने इस निमाने को मान बख्शा है।