नन्हे बच्चों ने बुजुर्गो से आर्शीवाद लिया – झांब परिवार द्वारा 10 वर्षो से निभाई जा रही है परंपरा
फाजिल्का, 20 अक्तूबर: सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा हरवर्ष की तरह इस वर्ष भी झांब परिवार के सहयोग से मानव कल्याण सभा द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में दीवाली मनाई गई। उक्त जानकारी देते हुए सोसायटी के अध्यक्ष शशिकांत व वृद्धाश्रम की अध्यक्षा श्रीमति सरोज थिरानी ने बताया कि श्रीमति जनक राज तथा श्रीमति तारा रानी के सपुत्र समाजसेवी संजीव झांब व क्रांति झांब व परिवार द्वारा प्रतिवर्ष की भांति दीवाली के अवसर पर वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गो को फल, मिठाईयां तथा बिस्किट, नमकीन इत्यादि भेंट किए गए। इस अवसर पर श्रीमति तारा रानी उनकी दोनों पुत्रवधू श्रीमति संगीता व दीपिका तथा पोत्र संयम, अनिकेत, पोत्रिया गरिमा व जानवी ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गो से आर्शीवाद लिया। उल्लेखनीय है कि झांब परिवार द्वारा सोसायटी के साथ मिलकर गत 10 वर्षो से उनके साथ मिलकर वृद्धाश्रम में दीवाली मनाई जा रही है। इस अवसर पर सोशल वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक गिरधारी लाल अग्रवाल, महासचिव कंवल चराया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबू लाल अरोड़ा, सचिव संदीप अनेजा, कोषाध्यक्ष नरेश मित्तल, वरिष्ठ सदस्य प्रो. राम कृष्ण गुप्ता, सुधांशू सचदेवा, अवनीश सचदेवा, चंद्रकांत व सुमित कांत तथा वृद्धाश्रम की कोषाध्यक्षा श्रीमति आशा रानी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शशिकांत ने कहा कि दीवाली जैसे पावन अवसर पर वृद्धाश्रम के बुजुर्गो का सम्मान करने से नन्हे बच्चों तथा युवाओं में अच्छे संस्कार उत्पन्न होते हैं तथा उन्हें भी बुजुर्गो का सम्मान करने की प्रेरणा मिलती है। वृद्धाश्रम की अध्यक्षा श्रीमति सरोज थिरानी द्वारा झांब परिवार द्वारा लंबे समय से दीवाली मनाने की परंपरा की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा उन्होंने कहा कि युवा पीढी को अपनी जन्मदिन व विवाह की वर्षगांठ तथा अन्य अवसरों पर वृद्धाश्रम के बुजुर्गो के साथ मिल-जुलकर आयोजन करना चाहिए जिससे उनके जीवन का ईकांकीपन दूर हो सके।
—–