देश समाज कॉलेज फॉर वूमेन में अंतिम वर्ष की सभी छात्राओं को विदाई देने हेतु वर्चुअल प्लेटफार्म पर विदाई समारोह का आयोजन
देश समाज कॉलेज फॉर वूमेन में अंतिम वर्ष की सभी छात्राओं को विदाई देने हेतु वर्चुअल प्लेटफार्म पर विदाई समारोह का आयोजन
फिरोजपुर. 28.6.2021:देश समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर शहर प्रधानाचार्य डॉ रमनीता शारदा के कुशल दिशा निर्देशन अधीन विभिन्न गतिविधियों में निरंतर संलग्न है। इसी कड़ी तहत कॉलेज के अंतिम वर्ष की सभी छात्राओं को विदाई देने हेतु वर्चुअल प्लेटफार्म पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह में काॅलेज प्रधानाचार्या डॉ रमनीता शारदा ने सभी विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत करते कहा कि वे कॉलेज के पहले विद्यार्थी हैं जिनका ऑनलाइन विदाई समारोह हो रहा है। उन्होंने कहा कि देव समाज कॉलेज की सभी छात्राएं कॉलेज का सदैव हिस्सा रहेंगी तथा भविष्य में हमेशा कॉलेज उनके साथ खड़ा रहेगा । डॉ रमनीता शारदा ने इस मौके विद्यार्थियों को पूर्ण आत्मविश्वासए मेहनत व परिश्रम के बल पर अपनी पहचान खुद बनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने छात्राओं को जीवन में कभी सच्चाईए ईमानदारीए नैतिकता तथा पारिवारिक मूल्यों से समझौता न करते हुए अपनी लक्ष्य प्राप्ति की ओर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों को आर्थिक तौर पर अपने पैरों पर खड़ा होने की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । उल्लेखनीय है कि इस विदाई समारोह में छात्राओं ने काॅलेज में बिताए पलए यादें तथा अनुभवों को सांझा किया। साथ ही उनके द्वारा इस सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कॉलेज में आयोजित इस ऑनलाइन विदाई समारोह में डॉ भूमिदा शर्माए डीनए स्टूडेंट वेलफेयर ए की अहम भूमिका रही। श्री निर्मल सिंह ढिल्लों चेयरमैन देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन इस अवसर पर सभी छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी।