देव समाज फिरोजपुर ने 59वां जोनल युवा एवं विरासती महोत्सव के दूसरे दिन को किया खुद के नाम
फिरोजपुर : रमेश कश्यप : 24-10-2017: देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर शहर की छात्राओं ने पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के अंतर्गत 59वां जोनल युवा एवं विरासती महोत्सव मोगा-फिरोजपुर जोन-बी जोकि खालसा कालेज फॉर वूमेन, सिद्ववां खुर्द लुधियाना में हो रही है दूसरे दिन भी कालेज प्रिंसीपल मैडम डा.मधु पराशर के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया। इस महोत्सव में छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पहला स्थान हासिल करके कालेज के नाम को रोशन किया। जानकारी देते हुए कालेज की प्रिंसीपल डा.मधु पराशर ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन देव समाज कालेज फॉर वूमेन फिरोजपुर शहर ने विभिन्न मुकाबलों में प्रथम स्थान हासिल करके अपनी धाक जमा ली। कालेज ने इंडियन आरकेस्ट्रा मुकाबले में पहला स्थान, फोक आरकेस्ट्रा मुकाबले में पहला स्थान, फोक इंस्ट्रूमेंट मुकाबले में पहला स्थान, नॉन प्रकशन मुकाबले में पहला स्थान, जनरल डांस मुकाबले में पहला स्थान, गिद्दा मुकाबले में पहला स्थान, एलोकेशन मुकाबले में पहला स्थान, मुहावरेदार वार्तालाप मुकाबले में पहला स्थान, टोकरा मेकिंग मुकाबले में पहला स्थान हासिल करके युवा महोत्सव के इस दूसरे दिन को अपने नाम करवाया। यहीं नही कॉलेज ने प्रकशन मुकाबले में दूसरा स्थान, रस्सा वटने के मुकाबले में दूसरा स्थान, परांदा मेकिंग मुकाबले में दूसरा स्थान, मिट्टी के खिडोने मुकाबले में दूसरा स्थान, डीबेट मुकाबले में तीसरा स्थान, इन्नू मेकिंग मुकाबले में तीसरा स्थान, खिददो मेकिंग मुकाबले में तीसरा स्थान, पीहड़ी मेकिंग मुकाबले में तीसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ-साथ कालेज छात्रा गुनदीप कौर को गिद्दे में व्यक्तिगत रूप में पहला ईनाम, कालेज छात्रा ज्योति धीमान को इंडियन आरकेस्टा में व्यक्तिगत रूप में पहला ईनाम तथा कालेज छात्रा करमजीत कौर को फोक आरकेस्ट्रा में व्यक्तिगत रूप में पहला ईनाम प्राप्त हुआ। इस खुशी के मौके पर कालेज प्रिंसीपल मैडम डा.मधु पराशर ने विजयी छात्राओं व प्रतिभागियो को बधाई देते हुए कहा कि महोत्सव में विभिन्न मुकाबलों में प्रथम स्थान हासिल करके छात्राओं ने कालेज का नाम चमका दिया है। इतनी बड़ी सफलता के पीछे इन छात्राओं की लगातार दिन-रात की कड़ी मेहनत और उनके टीचर-इंचार्ज के निंरतर कुशल निर्देशन का सबसे बड़ा हाथ है। इस मौके डीन कालेज डिवेल्पमेंट इंजी. प्रतीक पराशर ने सभी विजयी प्रतिभागी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।