देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन के मैथेमेटिक्स डिपार्टमैंट की छात्राओं ने प्राप्त किया उच्च स्थान
देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन के मैथेमेटिक्स डिपार्टमैंट की छात्राओं ने प्राप्त किया उच्च स्थान
फिरोजपुर, 28.7.2021: देव समाज कालेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर प्रधानाचार्या डॉ रमनीता शारदा के कुशल नेतृत्व में तरक्की की राह पर निरंतर अग्रसर है। ‘
कालेज शैक्षणिक क्षेत्र में सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहा है। सफलता की इसी कड़ी को बरकरार रखते हुए काॅलेज के मैथमेटिक्स डिपार्टमेंट की छात्राओं ने पंजाब विश्वविधालय, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित एम.एस.सी की तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में 100% अंक प्राप्त करके पंजाब विश्वविद्यालय में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया है तथा काॅलेज का और अपने मां बाप का नाम रोशन किया है। जिसमें छात्रा गज़ल गुप्ता ने परीक्षा में 500/500 (100)% उच्चतम अंकों के साथ पंजाब विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इसी प्रकार छात्रा बबीता, कुलबीर कौर तथा शीतल ने 497/500 (99.4%) अंकों के साथ विश्वविद्यालय में चतुर्थ स्थान, तथा छात्रा निशु गर्ग, परविंदर कौर ने 494/500 (98.8%) अंक प्राप्त करके विश्वविद्यालय में छठा स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही छात्रा ललिता ने 493/500 (98.6%)अंक प्राप्त करके विश्वविद्यालय में सातवां स्थान छात्रा रितु 492/500 (98.4%)ने आठवां स्थान तथा नैंसी और सलोनी ने 491/500 (98.2%)अंक प्राप्त करके विश्वविद्यालय में नवम स्थान हासिल किया है।
इस खुशी के मौके पर कॉलेज प्रधानाचार्या डॉ रमनीता शारदा ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इसके साथ ही उन्होंने मैथमेटिक्स डिपार्टमेंट के अध्यक्ष डॉ निशांत जुनेजा तथा विभाग के अन्य सभी शिक्षकों को मुबारकबाद दी। श्री निर्मल सिंह ढिल्लों चेयरमैन, देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन , ने इस अवसर पर छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी।