देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर में नाटक मंचन का सफल आयोजन
देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर में नाटक मंचन का सफल आयोजन
फिरोजपुर, 25.3.2021: देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर प्रधानाचार्या डाॅ0 रमनीता शारदा के कुशल नेतृत्व तथा श्री निर्मल सिंह ढिल्लों, चेयरमैन, देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन, की शुभकामनाओं के साथ विभिन्न गतिविधियों में संलग्न है। इसी कड़ी तहत काॅलेज के यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट द्वारा युवा थियेटर, जालंधर के सहयोग से दिनांक 25 मार्च 2021 को विश्व रंगमंच दिवस के उपलक्ष्य में डाॅ0 अंकुर शर्मा द्वारा निर्देशित नाटक ’चिडिया घर’ नाटक का मंचन हुआ।
आधुनिक जीवन में व्यापत दोगलेपन, समााजिक अंतर तथा निरंतर बढ़ते अलगाव को उदघाटित करते इस नाटक का काॅलेज के प्रांगण में सफल आयोजन हुआ। इस मौके काॅलेज प्रधानाचार्या डाॅ0 रमनीता शारदा ने प्रस्तुत नाटक के निर्देशक डाॅ0 अंकुर शर्मा तथा उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रंगमंच और शिक्षा का आपस में गहरा संबंध है। नाटक का उद्देश्य केवल मनोरंजन करना ही नहीं बल्कि यह हमें जीवन जीने की जांच भी सिखाता है तथा एक नई दृष्टि प्रदान करता है। साथ ही डाॅ0 शारदा ने कहा कि भविष्य में काॅलेज प्रांगण में ऐसे ही उद्देश्यपूर्ण नाटकों का मंचन निरंतर किया जाएगा।
इस आयोजन में प्रो0 सपना बधवार, अंग्रेजी विभाग ने मंच संचालन का कार्यभार संभाला। अंत में प्रो0 पलविंदर कौर, डीन यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट ने उपस्थित सभी श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर आर.एस.डी. काॅलेज फिरोजपुर के पिं्रसिपल डाॅ. दिनेश शर्मा भी उपस्थित हुए। नाटक मंचन के इस आयोजन में प्रो0 अनु नंदा, हिन्दी विभाग तथा डाॅ0 वरिन्द्रजीत कौर ने अहम भूमिका निभाई। काॅलेज प्रांगण में आयोजित इस नाटक मंचन के पूरे आयोजन में कोविड की सभी सावधानियों व सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया।