देव समाज कालेज फिरोजपुर की छात्राऐं दूसरी बार गिद्दे की चैंपियन बनी
देव समाज कालेज फिरोजपुर की छात्राऐं दूसरी बार गिद्दे की चैंपियन बनी
कालेज की छात्राओं ने लुधियाना में चल रहे 50वें इंटर जोनल यूथ फैस्टीवल में किया शानदार प्रदर्शन
कालेज में पहुंची छात्राओं का प्रबंधकों ने किया जोरदार स्वागत
फिरोजपुर
——–
पंजाब यूनिवर्सिटी चंड़ीगढ की ओर से सरकारी कालेज लड़कियां लुधियाना में चल रहे 58वें इंटर-जोनल यूथ फेस्टिवल में दूसरे दिन गिद्दे, भंगड़ा, प्रकाशन, नॉन प्रकाशन और फाईन आट्र्स के मुकाबलें करवाए गए। जिसमें युवतियों को शिक्षित करने वाले सीमावती क्षेत्र फिरोजपुर के देव समाज कांलेज फॉर वूमैन की गिद्दा की टीम ने पंजाब यूनिवर्सिटी की 12 जोनों के कालेंजों की टीमों को पराजीत करके लगातर दूसरी बार पहला स्थान प्राप्त करके इतिहास रचा है। इसी तरह कालेज की छात्राओं ने कारटूनिंग में दूसरा और इंडीयन ऑरकेस्ट्रा में तीसरा स्थान हासिल किया। फैस्टीवल में छात्राओं को मिली सफलता मिलने के पश्चात कालेज पहुंची टीम का कॉलेज कैंप में पहुंचने पर कॉलेज प्रिंसीपल डा.मधु पराशर और डीन कालेज डिवैल्पमेंट श्रीमान प्रतीक पराशर ने अन्य स्टाफ के साथ जोरदार स्वागत किया। कालेज की प्रिंसीपल डा.मधु पराशर ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि फैस्टीवल में मिली सफलता छात्राओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है, जिससे यह संभव हो पाया है। इस मौके पर कालेज के फिलॉस्फी विभाग के इंचार्ज डा.अंबुज शर्मा, कंप्यूटर विभाग से विजय कुमार, प्रो.शिव सेठी, व कालेज का अन्य स्टाफ मौजूद था,जिन्होंने छात्राओं को बधाई दी।
04एफजैडआर02
देव समाज कालेज फॉर वूमैन की गिद्दा टीम 58वें इंटर जोनल यूथ फैस्टीवल मं जीत हासिल करने के पश्चात प्रबंधकों से पुरस्कार प्राप्त करती हुई।