दास एंड ब्राऊन स्कूल को मिला बैस्ट इम्रजिंग स्कूल ऑफ द ईयर नार्थ का अवार्ड
विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा मुहैया करवा विश्व के टॉप 10 में नाम दर्ज करवा चुका है स्कूल
दास एंड ब्राऊन स्कूल को मिला बैस्ट इम्रजिंग स्कूल ऑफ द ईयर नार्थ का अवार्ड
-विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा मुहैया करवा विश्व के टॉप 10 में नाम दर्ज करवा चुका है स्कूल-
फिरोजपुर, 28 फरवरी, 2020:
विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा मुहैया करवाने के अलावा उन्हें विश्वस्तरीय सुविधाएं व खेलों में आगे रखने वाले दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल को बैस्ट इम्रजिंग स्कूल ऑफ इ ईयर नार्थ रिजन का अवार्ड मिला है। इंडियन एजुकेशन कांग्रेस द्वारा बैंगलोर के ताज यशवंतपुर में आयोजित भव्य समागम में हजारों की संख्या में उपस्थित विभिन्न स्कूलों के पदाधिकारियों के मध्य यह अवार्ड दास एंड ब्राऊन को दिया गया है, जोकि उत्तर क्षेत्र के अलावा सीमावर्ती जिले के लिए गर्व का विषय है।
प्रिंसिपल रानी पौदार ने बताया कि 10वें एनुअल इंडियन एजुकेशन अवार्ड 2020 हेतू देश भर के 900 से ज्यादा स्कूलों ने आवेदन दिए थे, जिसमें दास एंड ब्राऊन इकलौता स्कूल है, जिसे इस अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले स्कूल को अपकमिंग स्कूल ऑफ द ईयर के तहत नैशनल स्कूल अवॉर्ड, एजुकेशन वल्र्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2018-19, इंडिया स्कूल मैरिट अवॉर्ड 2018, ग्रीन स्कूल प्रोग्राम अवॉर्ड 2018, वल्र्ड एजुकेशन सम्मिट में डिजिटल लर्निंग टॉप स्कूल रैंकिंग 2018, नौंवे वार्षिक इंडियन एजुकेशन अवॉर्ड में बेस्ट एमरजिंग स्कूल इन रिजन 2019, सेफ्टी व सिक्योरिटी के मध्यनजर एजु-एडवाइज लीडरशिप अवॉर्ड, एजुकेशन वल्र्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2019-20, ब्रेनफीड स्कूल एक्सीलैंस
अवॉर्ड 2019 सहित दर्जनों की संख्या में राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिल चुके है।
उन्होंने बताया कि स्कूल द्वारा शिक्षा में तकनीक तथा आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस के प्रयोग पर काफी जोर दिया जा रहा है, जिसके चलते स्कूल द्वारा दो वर्ष पहले माइक्रोसॉफ्ट एक्सपॉयर स्कूल प्रोग्राम भी आरम्भ किया गया था। इस वर्ष मे स्कूल में आर्टीफिशयल इंटेलीजेंस, वलच्यूयल रिएलिटी, डिजाइन थिंकिंग, रोबोटिक्स का भी प्रयोग देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा स्कूल में जल्द ही अटल टिंकरिंग लैब भी स्थापित की जा रही है, जिसमें बच्चों को विज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में रिसर्च करने का अवसर मिलेगा। इस अवसर वीपी एडमिन मनजीत ङ्क्षसह ढिल्लों, डा: सैलिन सहित अन्य उपस्थित थे।