दास एंड ब्राऊन स्कूल की हर्षिता अग्रवाल ने क्लैट में देश में पाया 380वां रैंक
दास एंड ब्राऊन स्कूल की हर्षिता अग्रवाल ने क्लैट में देश में पाया 380वां रैंक
फिरोजपुर, 14 दिसम्बर, 2024: दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल की बाहरवी कक्षा की छात्रा हर्षिता अग्रवाल ने एयर क्लैट परीक्षा मेंं देश भर में 380वां और राज्य में 16वां स्थान प्राप्त किया है।
प्रिंसिपल राजेश अग्रवाल ने बताया कि कॉमन लॉ एडमिशन टैस्ट 2024 में हर्षिता ने पूरी तैयारी के साथ हिस्सा लिया था और उसने उच्च रैंक प्राप्त किया है। उन्होंने बताया हर्षिता को लॉ के बड़े कॉलेज व यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलेगीा और वह न्याय की पढ़ाई करके न्यायिक सेवा में अपना भविष्य बनाएगी। हर्षिता अग्रवाल की उपलब्धि पर प्रिंसिपल सहित स्कूल प्रशासन ने उसे बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
पिता करूण अग्रवाल ने बताया कि उसकी बेटी का शुरू से ही न्याय की पढ़ाई करने का मन था और वह अपनी बेटी के हर सपने को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोडेंगे।