Ferozepur News
डी.सी.एम. ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने किया अध्यापको का सम्मान -शिक्षको को स्टॉर परफार्मर, लाँगेस्ट डयूरेशन, एम.आर. दास व हाईएस्ट अटैंडैंस अवार्ड से नवाजा-
फिरोजपुर Manish Bawa
अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य में डी.सी.एम. ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा बुधवार को भव्य समारोह का आयोजन कर टीचर्स का सम्मान किया गया।
सरस्वति वंदना के साथ आरम्भ हुए इस कार्यक्रम में ग्रुप सांग, कोरियोग्राफी, फन गेम्स के माध्यम से सभी का समां बांधा। अध्यापको ने राजस्थानी नृत्य, भांगड़ा पेश कर सभ्याचार पेश किया।
डी.सी. मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल व डी.सी. मॉडल इंटरनैशनल स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों ललित मोहन गोयल, रंजन शर्मा, परमवीर शर्मा, डा: मीरा नंदा, के.सी. अरोड़ा, वाई.पी. रामपाल, नरेश कुमारी सहित अन्य सदस्यों ने अध्यापको को शिक्षा के क्षेत्र में स्टॉर परफार्मर अवार्ड, लाँगेस्ट डयूरेशन अवार्ड, एम.आर. दास अवार्ड व हाईएस्ट अटैंडैंस अवार्ड प्रदान किया गया। स्कूल प्रबंधको ने सभी अध्यापको को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
सी.ई.ओ. अनिरूद्ध गुप्ता ने अध्यापको को इस पवित्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जैसे पिछलें सात दशक में इस ग्रुप ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान की है, उसी तरह आगे भी आधुनिक तकनीक के साथ विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए स्कूल द्वारा बेहतर शिक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होनें कहा कि डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल सिद्धांतो व आदर्शो पर आधारित संस्था है, जिसका उद्देश्य उच्च श्रेणी के नागरिको को निर्माण करना है। उन्होनें यह भी कहा कि उनके स्कूलो से शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थी देश-विदेश में अहम पदो पर तैनात होकर सेवा में जुटे है। श्री गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के अलावा स्कूल द्वारा कम्यूनिटी सेवाओ के क्षेत्र में भी अहम योगदान दिया जा रहा है।
इस अवसर पर डॉयरैक्टर एलीमैंट्री डा: रागिनी गुप्ता, प्रिंसीपल राखी ठाकुर, प्रिंसीपल संगीता निस्तेन्द्र, प्रिंसीपल ज्योतिका, अविनाश सिंह, मनीश बांगा, मनरीत सिंह, विपन शर्मा, डा: सैलिन, मनजीत सिंह ढिल्लो, रानी पौदार, योगिता पुरी, रिटायर्ड ब्रिगेडियर नवदीप माथुर, अजय मित्तल सहित अन्य अध्यापकगण मौजूद थे।
अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य में डी.सी.एम. ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा बुधवार को भव्य समारोह का आयोजन कर टीचर्स का सम्मान किया गया।
सरस्वति वंदना के साथ आरम्भ हुए इस कार्यक्रम में ग्रुप सांग, कोरियोग्राफी, फन गेम्स के माध्यम से सभी का समां बांधा। अध्यापको ने राजस्थानी नृत्य, भांगड़ा पेश कर सभ्याचार पेश किया।
डी.सी. मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल व डी.सी. मॉडल इंटरनैशनल स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों ललित मोहन गोयल, रंजन शर्मा, परमवीर शर्मा, डा: मीरा नंदा, के.सी. अरोड़ा, वाई.पी. रामपाल, नरेश कुमारी सहित अन्य सदस्यों ने अध्यापको को शिक्षा के क्षेत्र में स्टॉर परफार्मर अवार्ड, लाँगेस्ट डयूरेशन अवार्ड, एम.आर. दास अवार्ड व हाईएस्ट अटैंडैंस अवार्ड प्रदान किया गया। स्कूल प्रबंधको ने सभी अध्यापको को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
सी.ई.ओ. अनिरूद्ध गुप्ता ने अध्यापको को इस पवित्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जैसे पिछलें सात दशक में इस ग्रुप ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान की है, उसी तरह आगे भी आधुनिक तकनीक के साथ विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए स्कूल द्वारा बेहतर शिक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होनें कहा कि डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल सिद्धांतो व आदर्शो पर आधारित संस्था है, जिसका उद्देश्य उच्च श्रेणी के नागरिको को निर्माण करना है। उन्होनें यह भी कहा कि उनके स्कूलो से शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थी देश-विदेश में अहम पदो पर तैनात होकर सेवा में जुटे है। श्री गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के अलावा स्कूल द्वारा कम्यूनिटी सेवाओ के क्षेत्र में भी अहम योगदान दिया जा रहा है।
इस अवसर पर डॉयरैक्टर एलीमैंट्री डा: रागिनी गुप्ता, प्रिंसीपल राखी ठाकुर, प्रिंसीपल संगीता निस्तेन्द्र, प्रिंसीपल ज्योतिका, अविनाश सिंह, मनीश बांगा, मनरीत सिंह, विपन शर्मा, डा: सैलिन, मनजीत सिंह ढिल्लो, रानी पौदार, योगिता पुरी, रिटायर्ड ब्रिगेडियर नवदीप माथुर, अजय मित्तल सहित अन्य अध्यापकगण मौजूद थे।