Ferozepur News

डी.सी.एम.ग्रुप आफ स्कूलज़ के बच्चों ने किया नीट-2 (नैषनल एलीजीबीलीटी एंड ंएंटरेंस टेस्ट) की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्षन

डी.सी.एम.ग्रुप आफ स्कूलज़ के बच्चों ने किया नीट-2 (नैषनल एलीजीबीलीटी एंड ंएंटरेंस टेस्ट) की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्षन
अपने डाक्टर बनने के सपने का पूरा करने की तरफ बढ़ाया कदम

NEET -2

हाल ही में घोषित हुए सी.बी.एस.ई. बोर्ड की दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के परिणामों में अभूतपूर्व प्रदर्षन के बाद कल सांय घोषित हुए नीट-2 के परिणाम और भी खुषियां लेकर आए। इन परिणामों में डी.सी.एम.सी.सै.स्कूल, फिरोज़पुर कैंट के 11 विद्यार्थियों ने टाप रैंक प्राप्त करते हुए अपना, अपने स्कूल का तथा अपने शहर का नाम रोषन किया।

इस अवसर पर खुषी का इज़हार करतेे हुए श्रीमती राखी ठाकुर, प्रिंसीपल, डी.सी.एम.सी.सै.स्कूल ने कहा कि हर साल डी.सी.एम.गु्रप आफ स्कूलज़ के छात्र अपनी मेहनत, लगन तथा सही मार्गदर्षन की वजह से नए इतिहास लिख रहे है।
इस अवसर पर छात्रों जिन्होने नीट-2 की एंटरेंस परीक्षा पास की उनके नाम इस प्रकार है जसलीन कौर, अक्षिता, सिद्धंात मंगल, गरिमा, रिषभ, षिरीष गोयल, सिमरजीत कौर, रिदमप्रीत कौर, गुरसिमरनप्रीत सिंह, विभु, सोनल सोनू ने अपनी इस शानदार सफलता का श्रेय स्कूल के अनुभवी अध्यापकों तथा अपने माता पिता को दिया।
इस अवसर पर श्री एम.एल. गोयल, मैनेजर, श्री अविनाष सिंह, सीनियर वी.पी.एडमिन, श्री अजय मित्तल, वी.पी.सी.सै.विंग तथा अन्य अध्यापकगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button