डीसीएम इंटरनेशल स्कूल में चार साहिबजादो को किया याद
डीसीएम इंटरनेशल स्कूल में चार साहिबजादो को किया याद
फिरोजपुर, 24 दिसम्बर, 2024: चार साहिबजादो के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में गुरबाणी के पाठ के अलावा विद्यार्थियो को सिख पंथ की जानकारी देने के उद्देश्य से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल प्रशासन द्वारा विभिन्न कक्षाओ के विद्यार्थियो को गुरू साहिब के साहिबजादो के शहीदी से सम्बन्धित मूवी भी दिखाई गई और शहादत से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
प्रिंसिपल अनुराधा चंदेल ने बताया कि स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा भी आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि बाजवा आडिटोरिम में विद्यार्थियो ने गुरबाणी का कीर्तण कर सभी को गुरूओ की बंदगी से जुडऩे का संदेश दिया। प्रिंसिपल ने विद्यार्थियो से कहा कि गुरू गोबिंद ङ्क्षसह जी से लेकर उनके परिवार द्वारा धर्म और कौम की रक्षा के लिए सरबंस कुर्बान करने की इतिहास में अन्य कोई घटना नहीं मिलती है।
इस अवसर पर वीपी सीनियर सैकेंडरी मधु चोपड़ा, वीपी अकैडमिकस राजेश बेरी, एक्टिविटी कोआर्डीनेटर कविता शर्मा, अकैडमिक्स कोआर्डीनेटर मनजीत सहित अभिमन्यू, वीर सिंह, फिलिप, सुनीता खेरा, रामा, रमेश व मेघा उपस्थित थे।