डिविजनल रेलवे हॉस्पिटल, फिरोजपुर में ऑक्सीजन प्लांट एवं आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया गया
“डिविजनल रेलवे हॉस्पिटल, फिरोजपुर में ऑक्सीजन प्लांट एवं आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया गयाI”
फिरोजपुर, 18.9.2021: डिविजनल रेलवे हॉस्पिटल फिरोजपुर में आज को मंडल रेल प्रबंधक फिरोजपुर श्रीमती सीमा शर्मा द्वारा आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया। 161 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले इस प्लांट के चालू होने से अब संक्रमित रोगियों को आक्सीजन की कमी नहीं होगीI रेलकर्मियों और उनके लाभार्थियों का उपचार आसान हो जाएगा। सामान्य दिनों में भी आक्सीजन की आपूर्ति होती रहेगी। मंडल चिकित्सालय में 25 बेड का एक पृथक कोविड वार्ड पहले से ही स्थापित है जहाँ ऑक्सीजन का पाइपलाइन बिछाकर करके आईसीयू वार्ड का निर्माण किया गया हैI इसे इमरजेंसी में 20 प्रतिशत तक बढाया जा सकता है I प्रति मिनट 161 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन करनेवाली ऑक्सीजन प्लांट मंडल चिकित्सालय में लगने से अब ऑक्सीजन सिलिंडर बदलने कि जरुरत नहीं पड़ेगी तथा मरीजों को पाइपलाइन द्वारा ऑक्सीजन पहुँचाई जाएगी। कोरोना सम्बन्धी दवाओं का स्टॉक कर लिया गया हैI मंडल में स्थित 12 स्वास्थ्य इकाईयों में प्रत्येक में 2 ऑक्सीजन सिलिंडर तथा 1 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा उपलब्ध हैI
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत फिरोजपुर मंडल के रेलवे चिकित्सालयों को पंजीकृत किया गया है तथा आज इस योजना को लागू किया गया हैI अब इस योजना का लाभार्थी अपना ईलाज रेलवे चिकित्सालयों में भी करवा सकेंगे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्रीमती उषा किरण, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बलवीर सिंह एवं श्री बी. पी. सिंह तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।