टिकट चेकिंग स्टाफ ने जम्मू तवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में एक खोये हुए बच्चे को उनके माता-पिता से मिलवाया
टिकट चेकिंग स्टाफ ने जम्मू तवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में एक खोये हुए बच्चे को उनके माता-पिता से मिलवाया
फ़िरोज़पुर, 16.5.2023: ट्रेन संख्या-19224 (जम्मू तवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस) में दिनांक 15 मई, 2023 को डिप्टी सीआईटी श्री कुलदीप सिंह जिनका मुख्यालय फिरोजपुर कैंट है, टिकट चेकिंग के दौरान उन्होंने देखा कि ट्रेन में लगभग 15 वर्ष का एक अकेला बच्चा यात्रा कर रहा था जो काफी डरा हुआ था।
अकेले बच्चे को देखकर श्री कुलदीप सिंह को शक हुआ, बच्चे से पूछताछ करने पर, उन्हें पता चला कि वह जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर अपने परिवार से बिछड़ गया था। श्री कुलदीप सिंह ने बच्चे से उसके माता-पिता का नाम, घर का पता और मोबाइल नंबर की जानकारी लेकर अविलम्ब वाणिज्य नियंत्रक, फिरोजपुर को सारी घटना की जानकारी दी। जिस पर कार्यवाही करते हुए वाणिज्य नियंत्रक ने आरपीएफ को सूचित किया और जब ट्रेन जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पहुंची तो बच्चे को उसके माता-पिता से मिलाने हेतु श्री कुलदीप सिंह ने उसे रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द कर दिया।
डिप्टी सीआईटी ने इस बच्चे को बचाने के लिए अद्भुत कार्य किया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शुभम कुमार ने श्री कुलदीप सिंह को इस सराहनीय कार्य के लिए पुरूस्कार देने की घोषणा की है।