Ferozepur News

जिले में 84 सेवा प्रदान केन्द्र किए जाऐंगे स्थापित : खरबंदा-

 

FerFON LOGOozepur, March 1 (कालड़ा दीप) : पंजाब सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को कलस्टर स्त्तर पर सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए संगठित सेवा प्रदान केन्द्र खोले जा रहे हैं। डीसी डीपीएस खरबंदा ने बताया कि इन केन्द्रों के माध्यम से निम्न स्त्तर पर लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ निर्धारित समय में दिया जाएगा। इस योजना के तहत जिले के औसतन पांच गांवों के लिए एक संगठित सेवा प्रदान केन्द्र स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है और 16.35 करोड़ रूपए की लागत से 84 सेवा केन्द्र स्थापित करने की योजना है। यह सेवा केन्द्र जिले के फिरोजपुर, जीरा, गुरूहरसहाय, तलवंडी भाई, मक्खू एवं ममदोट में पहले से चल रहे सुविधा केन्द्रों से अल्ग होंगे। इन सेवा केन्द्रों के निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग और मंडी बोर्ड द्वारा युद्ध स्त्तर पर जारी है। इन सेवा केन्द्रों का मनोरथ जिले के विभिन्न विभागों द्वारा दी जा रही आरटीएस सेवाओं को एक छत्त के नीचे, ग्रामीण एवं दूर दर्राज के क्षेत्रों मंे लोगांे को डोर स्टैप पर मुहैया करवाना है।
क्या होगी लागत
खरबंदा ने बताया कि इन नए स्थापित होने वाले सेवा प्रदान केन्द्रों में 12 शहरी जबकि 72 ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे। टाईप 1 के एक सेवा केन्द्र पर 32 लाख रूपए खर्च होंगे, टाईप टू के 11 सेवा केन्द्रों पर 268 लाख रूपए जबकि टाईप 3 के 72 केन्द्रों पर 1335 लाख रूपए खर्च होंगे। यह केन्द्र जून 2015 तक सेवा कार्य आरम्भ कर देंगे।
शहरी क्षेत्रों के सेवा केन्द्र
शहरी क्षेत्रों में नगर कौंसिल फिरोजपुर, पंजाब वाटर सप्लाई एवं सीवेज बोर्ड कार्यालय फरीदकोट हाऊस, तहसील कम्पलैक्स ममदोअ, सब-तहसील कम्पलैकस तलवंडी भाई, सिविल अस्पताल नजदीक बस स्टैंड मुदकी, जिला मुख्यालय  फिरोजपुर, तहसील कम्पलैकस जीरा, तहसील कम्पलैक्स मल्लांवाला, तहसील कम्पलैक्स मक्खू और तहसील कम्पलैक्स गुरूहरसहाय में स्थापित किए जाऐंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों के सेवा केन्द्र
ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक घल्लखुर्द के मल्लवाल कदीम, प्यारेआना, फिरोजशाह, घल्लखुर्द, माछी बुगरा, कोट करोड़ कलां, लोहाम, शहजादी, रूकना बेगू, कुलगढ़ी, शेर खां वाला, चुगत्तेवाला, शाहदीनवाला, यारे शाह वाला, भांगर, ब्लॉक फिरोजपुर के झोक हरीहर, गुलाम हुसैन वाला, आरिफके, अटारी, दुलचीके, वाहगेवाला, पल्ला मेघा, इलमेवाला, खाई फेमेकी, रामेवाला, खुशहाल सिंह वाला, महमा, उसमान वाला, लक्खा भेडिया, बस्ती भान सिंह, बारेके, ब्लॉक ममदोट के लक्खा हाजी, रोहेला हाजी, सदरदीन वाला, ब्लॉक जीरा के महीयांवाला, फेरोके, हरदासा, शाहवाला, शाह अब्बू बुक्कर, सुखेवाला, सत्तूवाला, सेखवां, लोहके कलां, सुनेहर, खोसा दल सिंह, अलीपुर, भागोके, तलवंडी जल्लेखां, खड़ोले, ठठा किशन सिंह, पीर मोहम्मद, तलवंडी नेपालां, कामलवाला, फतेहगढ़ सभरावां, कुस्सूवाला मोड़, जोगेवाला, घुद्दूवाला मंे, ब्लॉक गुरूहरसहाय के जीवां अराईं, छांगा राय उत्ताड़, जंडवाला, जंडूवाला, खारे के उत्ताड़, कोहर सिंह वाला, मेघा राय उत्ताड़, पंजे के उत्ताड़, वासल मोहन के, गुदड़ ढंडी, झोक माेहरे, करी कलां और कड़मा में स्थापित किए जाऐंगे

Related Articles

Back to top button