जिले को टूरिज्म में आगे बढ़ाकर लोगो को मिलेगा रोजगार: राणा सोढ़ी
केन्द्र की मोदी सरकार ने करोड़ो से करवाया विकास कार्य
जिले को टूरिज्म में आगे बढ़ाकर लोगो को मिलेगा रोजगार: राणा सोढ़ी
-केन्द्र की मोदी सरकार ने करोड़ो से करवाया विकास कार्य-
फिरोजपुर, 12 फरवरी, 2022
भाजपा प्रत्याशी राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि फिरोजपुर को टूरिज्म में प्रफुल्लित करने के उद्देश्य से केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा मुख्य कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि उद्योगिक रूप से पिछड़े जिले को टूरिज्म में आगे बढ़ाने मनोरथ से केन्द्र सरकार द्वारा जिले की धरोहर हुसैनीवाला समाधि स्थल पर 7 करोड़ की लागत से लाइट एंड साऊंड सिस्टम के अलावा सिमुलेटर ट्रेन स्थापित की गई, जिसे देखने के लिए अब विभिन्न शहरो, राज्यो सहित देश-विदेश के लोग आने लगे है। सोढ़ी ने कहा कि 21 शूरवीरो की गाथा का प्रतीक गुरूद्वारा सारागढ़ी में 1 करोड़ की लागत से पर्यटक सुविधा केन्द्र बनाया गया है। यहां पर ओर भी विकास कार्य करवाकर जिले को पर्यटको का स्थल बनाया जाएगा, जिससे क्षेत्र में रोजगार के साधन डिवैल्प होंगे। राणा ने कहा कि केन्द्र द्वारा स्वदेश दर्शन के तहत सभी विकास कार्य किए जा रहे है।
उनके द्वारा गुलाम हुसैन वाला, पुराना बारेके, हुसैनीवाला, कैलोवाल, कोठी राय साहिब, सूबा काहन चंद, लूथर, हस्तेके, इच्छेवाला, हीरा नगर, पुरानी सब्जी मंडी, मुल्तानी गेट, अजीत नगर, बगदादी गेट, तूरी बाजार, चमरंग मंडी का दौरा कर वोटर्स से 20 फरवरी को भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की। राणा सोढ़ी ने कहा कि फिरोजपुर ऐतिहासिक जिला है और यहां आज भी कई ऐसी पुरानी इमारते है, जोकि इतिहास को बताती है। उनके रख-रखाव के लिए सरकार द्वारा अनेको कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि जिले में नशा, गुंडागर्दी खत्म करना उनका एकमात्र मनोरथ होगा।