करोना संकट में अग्रनिय सामाजिक संस्था उभर कर आई- रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर कैंट
ज़िला प्रशासन को पोर्टबल वेंटिलेटर भेंट कर उदाहरण पेश की
करोना संकट में अग्रनिय सामाजिक संस्था उभर कर आई- रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर कैंट ।
( ज़िला प्रशासन को पोर्टबल वेंटिलेटर भेंट कर उदाहरण पेश की )
Ferozepur, 19.9.2020: रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3090 के डिस्ट्रिक्ट गवरनर विजय अरोड़ा के मार्ग दर्शन में रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर कैंट में अग्रनिय सामाजिक संस्था उभर कर सामने आई है
लाक्डाउन के पहले दिन से ही पूर्व प्रधान बलदेव सलूजा, सेक्रेटेरी कमल शर्मा व सीन्यर रोटरीयन अशोक बेहल की देख रेख में जहाँ लोगों को सूखा राशन वितरित किया गया, फिर बेसहारा गाऊँओं को लगातार एक महीने तक हरे चारे का प्रबंद किया गया ।
अप्रैल- मई महीने में कम्यूनिटी किचन द्वारा ज़रूरतमंद लोगों को बना बनाया खाना पहुँचाया गया । क्लब द्वारा नव नियुक्त प्रधान कुलदीप सिंह संधु एवं कमल शर्मा की अगवाई में ज़िला प्रशासन, डी.सी. गुरपाल सिंह चहल को एक पोर्टएबल वेंटिलेटर, 2 इंफ़्रारेड थेर्मोमीटर, 50 पी .पी किट्स, 1500 मास्क भेंट किए गए तांकी इनका प्रयोग सिवल हॉस्पिटल की टीमों द्वारा किया जा सके ।
रोटरीयन राजेश मलिक, सुखदेव शर्मा ने बताया कि करोना संकट दौरान शिक्षा एवं सामाजिक कार्यों में अग्रनिय रहे 21 अध्यापकों को सम्मानित करेगा । संस्था जल्द ही डिस्ट्रिक्ट द्वारा भेजे गये स्कूली बेंचो का भी वितरण करेगा । रोटरीयन डॉ कोहली, अनिल चोपड़ा , रोटरीयन अरुण खेतरपाल, रोटरीयन दशमेश सेठी, रोटरीयन बी. एस. संधु , रोटरीयन अभिमन्यु दयोड़ा, रोटरीयन हरविंदर घई, रोटरीयन वाज़िंदेर गुप्ता, रोटरीयन गुलशन सचदेवा, रोटरीयन कपिल टंडन, रोटरीयन अश्वनी ग्रोव र , विपुल नारंग, शिवम् बजाजआदि उपस्थिति थे