“कपिल सिब्बल जी जब नीयत में खोट हो तो..असतबल से घोड़े ही नहीं धड़े से पानी भी भाग जाता है”..डी पी चंदन
“कपिल सिब्बल जी जब नीयत में खोट हो तो..असतबल से घोड़े ही नहीं धड़े से पानी भी भाग जाता है”..डी पी चंदन
Ferozepur, July 13, 2020:
पूर्व कैबिनेट मंत्री कांग्रेस श्री कपिल सिब्बल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता पंजाब व पूर्व राज्य मंत्री पंजाब सरकार(दर्जा परापत) डी पी चंदन ने कपिल सिब्बल को पंजाबी कहावत याद दिलाते हुए कहा कि जब संगठन में जिमेंवार पदों पर रहे व कैबिनेट मंत्री के पदों का आनंद मानने वाले आप जैसे लोग अब तक कांग्रेस को डूबते हुए देखते रहे व सच्ची नीयत से बचाने की क़वायद की बजाए दूसरों पर दोषारोपण करके गांधी परिवार में आपनी साख बढ़ाते रहे तो ऐसी स्थिति में न केवल कांग्रेस के घोड़े भागेंगे बल्कि कांग्रेस को थोड़े बहुत प्राण शक्ति देने वाला पानी भी उनके धड़े से भागने लगेगा क्योंकि गांधी परिवार को सच बताने की हिंमत किसी में भी नहीं है ।यही कारण है यथार्थ से दूर रही कांग्रेस बार बार टूटती व बिखरती रही जबकि भाजपा पर अलोकतांत्रिक संगठन होने का आरोप लगाने वाले सिब्बल जी भूल गए कि भाजपा न भूत में टूटी व न भविष्य में कभी टूटेगी कारण स्पष्ट है कि भाजपा व भाजपा की मोदी सरकार हमेशा साफ़ व स्पष्ट नीयत से काम कर रही है व हमेशा करती रहेगी।जब नीयत साफ हो तो करम पवित्र हो जाता है व पवित्र करम ही राष्ट्र निर्माण का मज़बूत आधार बनता है।सिब्बल जी कया कारण है कि हमेशा कांग्रेस में ही टूटने का घटनाक्रम क्यों होता है ? जब इस बात का विवरण आपको पता चल जाएगा तो आपको आपने आप ज्ञात हो जाएगा कि असतबल छोड़कर घोड़े क्यों भाग रहें हैं व भाजपा जैसे लोकतंत्रिक संगठन व कांग्रेस जैसी परिवारशाही व्यवस्था में अंतर ख़ुद-ब-ख़ुद नज़र आ जाएगा। लेकिन इसके लिए भी नेक नीयत दरकार होगी।