ऑल अबाऊट किड्स में नन्ने-मुन्ने बच्चो ने बिखेरे जलवे, मंच पर किया प्रतिभा का प्रदर्शन
-डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन, जिले के सैंकड़ो बच्चो ने लिया हिस्सा-
ऑल अबाऊट किड्स में नन्ने-मुन्ने बच्चो ने बिखेरे जलवे, मंच पर किया प्रतिभा का प्रदर्शन
-डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन, जिले के सैंकड़ो बच्चो ने लिया हिस्सा-
फिरोजपुर, 2 अक्तुबर, 2024
नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियो के आत्मविश्वास में बढ़ौतरी तथा उन्हें मंच पर आने का मौका देने के उद्देश्य से डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल द्वारा ऑल अबाऊट किड्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ो की संख्या में विद्यार्थियो ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम में बच्चो के मध्य फैंसी ड्रेस, हैल्थी बेबी, सिंगिंग प्रतियोगिता, मास्टर स्ट्रोक, मोम एंड मी सहित विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित हुई। प्रिंसिपल अनुराधा चंदेल ने बताया कि यह कार्यक्रम फिरोजपुर के बच्चो के ओपन था और इसमें काफी बच्चो ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया था। विद्यार्थियो ने अपने भीतर छिपी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया।
उन्होंने बताया कि सिंगिंग प्रतियोगिता में चारवी ने पहला, रूद्रा ने दूसरा तथा आन्नदा ने तीसरा स्थान हासिल किया। उसी तरह मास्टर स्ट्रोक 3 से 6 वर्ष कैटागिरी में विदूर ने पहला, सेयांश ने दूसरा तथा सांची ने तीसरा स्थान, मास्टर स्ट्रोक 7 से 12 वर्ष श्रेणी में चिरायू ने पहला, नमन ने दूसरा तथा सुरभि ने तीसरे स्थान पर कब्जा किया। हैल्थी बेबी 0 से 1 वर्ष श्रेणी में गुरवासिस ने पहला, महिका ने दूसरा, हैल्थी बेबी 1 से 2 वर्ष श्रेणी में प्रव्या ने पहला, आदिल ने दूसरा, हैल्थी बेबी श्रेणी 2 से 3 वर्ष में अमबरजोत ने पहला मिदांश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। फैंसी डे्रेस प्रतियोगिता 3 से 6 श्रेणी में दिव्यान ने पहला, ऋषिका ने दूसरा, जोएल ने तीसरा स्थान हासिल किया। फैंसी ड्रेस 7 से 12 वर्ष श्रेणी में स्मायरा ने पहला, मयरा ने दूसरा तथा जितिश ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
कार्यक्रम में जज की भूमिका डा. रिंपल कोछड़, डा. श्वेता चुघ, एडवोकेट संगीता, डा. अमन भारद्वाज, ज्योति शर्मा, आंचल व निधि द्वारा अदा की गई। इस अवसर पर वीपी सीनियर सैकेंडरी मधु चोपड़ा, एवीपी राबिया बजाज, अंजु राजपूत, दीपिका चोपड़ा, हैडमिस्ट्रेस अर्चना, डीजीएम गगनदीप कौर सहित अन्य उपस्थित थे।