एमआरडी क्रिकेट चैम्पियनशिप में रेलवे पैंथर्स ने एएफ ईगल को हराया
एम.आर.डी मैमोरियल प्लाटिनम जुबली क्रिकेट चैम्पियनशिप का आगाज, 8 टीमे ले रही है हिस्सा
एमआरडी क्रिकेट चैम्पियनशिप में रेलवे पैंथर्स ने एएफ ईगल को हराया
-एम.आर.डी मैमोरियल प्लाटिनम जुबली क्रिकेट चैम्पियनशिप का आगाज, 8 टीमे ले रही है हिस्सा –
फिरोजपुर, 7 नवंबर, 2021
डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा आयोजित करवाई जा रही एम.आर.डी मैमोरियल प्लाटिनम जुबली क्रिकेट चैम्पियनशिप के तहत एएफ ईगल व रेलवे पैंथर्स के मध्य दिलचस्प मैच हुआ। डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के एम. आर दास ग्राऊंड में आयोजित इस क्रिकेट चैम्पियनशिप में टॉस एएफ ईगल ने जीता। मैच में रेलवे के सीनियर डीईई मनीश नरवाल ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा ने की।
मनीश बांगा ने बताया कि अतिथियो द्वारा खिलाडिय़ो से परिचित होने के बाद उन्हें शुभकामनाए दी गई और मैच का शुभारंभ किया। टॉस जीतने के बाद एएफ ईगल द्वारा बैटिंग का निर्णय लिया गया और उन्होंने 16 निर्धारित ओवर में 124 रन बनाए। जिसके बाद रेलवे पैंथर्स ने मैच को 11वें ओवर में जीत किया। उन्होंने कहा कि रेलवे की तरफ से राजबीर सिंह ने 20 रन देकर 6 विकेट लिए, जबकि कृष्ण कुमार ने 40 गेंदो में 77 रन बनाए। रेलवे पैंथर्स ने 125 रन 11वें ओवर में बनाकर जीत का परचम लहराया।
रेलवे के सीनियर डीईई मनीश नरवाल ने कहा कि डीसीएम ग्रुप के सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता द्वारा युवा खिलाडिय़ो को नशो से बचाने व एकजुट करने के लिए शिक्षाविद्व एम.आर दास की याद में जो चैम्पियनशिप करवाई जा रही है, वह वाकई सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मैच खेलकर उन्हें काफी अच्छा लगा।
डिप्टी हैड स्पोर्टस अजलप्रीत ने कहा कि चैम्पियनशिप में आठ टीमें जिनमें डीसीएम एल्यूमनी टाइगर्स, एमएफ हॉक्स, हुसैनीवाला लॉयनस, जस्टिस जॉगवार, आईएमए फैल्कोनस, एएफ ईगल्स, रेलवे पैंथर्स, डीसीएम फ्लैमिंगो हिस्सा ले रही है। डीसीएम ग्रुप द्वारा पहली बार डॉक्टर्स, वकील, एनजीओ,सरकारी संस्थानाओ के क्रिकेट प्रेमियो के मध्य इस तरह की चैम्पियनशिप करवाई जा रही है।