आवाज पंजाब दी प्रतियोगिता के टॉप 15 में पहुंची फिरोजपुर की पायल
आवाज पंजाब दी प्रतियोगिता के टॉप 15 में पहुंची फिरोजपुर की पायल
प्रतियोगिता जीत कर फिरोजपुर का नाम रोशन करने का सपना पूरा करने को कड़ी मेहनत कर रही है पायल
फिरोजपुर 22-10-2015 :रमेश कश्यप: पंजाबी टी.वी चैनल की ओर से करवाई जा रही आवाज पंजाब दी प्रतियोगिता के प्रथम ऑडीशन में फिरोजपुर की पायल ने अपनी मधुर आवाज के बलबूते पर पहली सीढ़ी चढ़ते हुए 15 प्रतियोगियों में अपना नाम दर्ज करवाया है, जोकि फिरोजपुर निवासियों के लिए खुशी की बात है। प्रतियोगिता में प्रथम पड़ाव को पूरा करने पर खुशी हाजिर करते हुए फिरोजपुर के मुलतानी गेट में मैडीकल स्टोर चलाने वाले राजिन्द्र शर्मा उर्फ बिट्टू की बेटी पायल शर्मा ने बताया कि गायकी का शौक उसे स्कूल में लगा था। स्कूल में कोई भी कार्यक्रम होता तो वह उसमें अकसर ही हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को निखारने की कोशिश करती थी। इसके बाद उसने धीरे-धीरे हिन्दी, पंजाबी गीतों के साथ-साथ भजनों की प्रैक्टिस शुरु की। पायल ने बताया कि उसने बी.ए में दाखिला लेने के बाद अपनी संगीत कला को सुधारने के लिए फिरोजपुर में ही एक प्राईवेट संगीत अकादमी में ट्रेनिंग लेनी शुरु की, जिसके संचालक बूटा सिंह है। पायल ने बताया कि अपने गुरु जी की ओर से प्रोत्साहित करने पर उसने पंजाबी टी.वी चैनल की ओ्र से करवाई अवाज पंजाब दी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और इसके प्रथम चरण में सफलता हासिल की है। पायल ने कहा कि वह फिरोजपुर का नाम रोशन करने और अपना सपना पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, तांकि वह इस प्रतियोगिता में जीत हासिल कर सके।